सामान्य हिंदी के 51 महत्वपूर्ण प्रश्न General Hindi 51 Questions in Hindi

Q. ‘कटु’ का विलोम शब्द होगा-
(a) करुण
(b) निष्ठुर
(c) मधुर
(d) क्रूर

Ans -[C]

Q. ‘जिसकी गहराई का पता न लग सके’ वाक्यांश के लिए एक शब्द होगा-
(a) अगाध
(b) गहर
(c) असाध
(d) अबाध

Ans -[A]

Q. मुहावरे के सही अर्थ का चयन करें-
नाक-भौं सिकोड़ना
(a) इज्जत बचाना
(b) घमंड करना
(c) घृणा करना
(d) इशारा करना

Ans -[C]

Q. वर्तनी की दृष्टि से कौन-सा शब्द शुद्ध है ?
(a) आतिसबाजी
(b) ऐतिहासिक
(c) अत्याक्षरी
(d) उत्तरदाई

Ans -[B]

Q. दिए गए शब्द का विलोम चुनें-
आरोह
(a) विरह
(b) अवरोह
(c) समारोह
(d) निरीह

Ans -[B]

Q. ——— हरे-भरे खेत
(a) लहराते
(b) लहलहाते
(c) फहराते
(d) चमचमाते

Ans -[B]

Q. मैंने एक वर्ष तक उनकी प्रतीक्षा ——-
(a) की
(b) करी
(c) निहारी
(d) देखी

Ans -[A]

Q. दिए गए वाक्य का वह भाग जिसमें त्रुटि है। विकल्प को चुनिए-
मेरे पिता ने प्रधानाचार्य को पत्र लिखें
(a) कोई त्रुटि नहीं है।
(b) पत्र लिखें
(c) मेरे पिता ने
(d) प्रधानाचार्य को

Ans -[B]

Q. बिना विचारे किया गया विश्वास- वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिए-
(a) गोपनीय
(b) विश्वासू
(c) अंधविश्व
(d) विश्वा

Ans -[C]

Q. दिए गए शब्द के विलोम शब्द का चयन करें-
न्यून
(a) थोड़ा
(b) अल्प
(c) नूतन
(d) अधिक

2
3
4
5
6
7
8
9
11
12
13
14
15
 
Ans -[D]

Q. रिक्त स्थान की पूर्ति के लिए सबसे उपयुक्त शब्द का चयन कीजिए-
——की भीड़ बढ़ गई।
(a) दर्शक
(b) दर्शकों
(c) पाठक
(d) श्रोता

Ans -[B]

Q. महेश चित्रकला का व्यायाम कर रहा है।
(a) चिंतन
(b) लेखन
(c) अभ्यास
(d) प्रयास

Ans -[C]

Q. दिए गए वाक्य के किस भाग में त्रुटि है ?
वहाँ घमासान युद्ध हो रहा था।
(a) वहाँ
(b) रहा था।
(c) युद्ध हो ।
(d) घमासान कर

Ans -[D]

Q. अशुद्ध वर्तनी वाला शब्द निम्नलिखित में से कौन-सा है ?
(a) पुरस्कार
(b) आशिवाद
(c) मयंक
(d) प्रामाणिक

Ans -[B]

Q. निम्नलिखित में से किस वाक्यांश के लिए ‘कालातीत’ शब्द का उपयोग किया जाता है?
(a) जिसका समय आएगा।
(b) जिसका समय आनेवाला है।
(c) जिसका समय बीत गया हो।
(d) जिसका समय चल रहा है।

Ans -[C]

Q. ‘अमर’ का विलोम शब्द होगा-
(a) मर्त्य
(b) चिरन्तन
(c) अजर
(d) शाश्वत

Ans -[A]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *