Q. निम्न प्रश्नों के उत्तर उपरोक्त गद्यांश के आधार पर दीजिए ।
मनुष्य को तो मनुष्य ही सुख दे सकता है। परस्पर की निष्कपट सेवा से ही मनुष्य जाति का (A)———हो सकता है। धन इकट्ठा करना तो मनुष्य जाति के आनंद-मंगल का एक (B) ——— सा और महा तुच्छ उपाय है। धन की (C)——— करना नास्तिकता है; ईश्वर को भूल जाना है; अपने भाई-बहनों तथा मानसिक सुख और कलयाण के देने वालों को मारकर अपने सुख के लिए शारीरिक राज्य की इच्छा करना है, जिस डाल पर बैठे हैं उसी डाल को स्वयं ही कुल्हाड़ी से (D) ——— है। अपने प्रियजनों से रहित (E) ——— काम का?
दिए गए रिक्त स्थान ( A ) के लिए उपयुक्त शब्द होगा-
(a) कल्याण
(b) सम्मान
(c) विरोध
(d) नुकसान
Ans -[A]
Apathit Gadyansh MCQ Class 9-12 In Hindi
Q. दिए गए रिक्त स्थान ( B ) के लिए उपयुक्त शब्द होगा–
(a) महत्तवपूर्ण
(b) साधारण
(c) विशेष
(d) असामान्य
Ans -[B]
Q. दिए गए रिक्त स्थान ( C ) के लिए उपयुक्त शब्द होगा-
(a) पूजा
(c) सेवा
(b) इज्जत
(d) चाहत
Ans -[A]
Q. दिए गए रिक्त स्थान ( D ) के लिए उपयुक्त शब्द होगा-
(a) काना
(c) पीटना
(b) छीलना
(d) तोड़ना