अपठित गद्यांश MCQ Apathit Gadyansh MCQ Class 9-12 In Hindi

Apathit Gadyansh MCQ Class 9-12 In Hindi
Apathit Gadyansh MCQ Class 9-12 In Hindi

Q. निम्न प्रश्नों के उत्तर उपरोक्त गद्यांश के आधार पर दीजिए ।
मनुष्य को तो मनुष्य ही सुख दे सकता है। परस्पर की निष्कपट सेवा से ही मनुष्य जाति का (A)———हो सकता है। धन इकट्ठा करना तो मनुष्य जाति के आनंद-मंगल का एक (B) ——— सा और महा तुच्छ उपाय है। धन की (C)——— करना नास्तिकता है; ईश्वर को भूल जाना है; अपने भाई-बहनों तथा मानसिक सुख और कलयाण के देने वालों को मारकर अपने सुख के लिए शारीरिक राज्य की इच्छा करना है, जिस डाल पर बैठे हैं उसी डाल को स्वयं ही कुल्हाड़ी से (D) ——— है। अपने प्रियजनों से रहित (E) ——— काम का?
दिए गए रिक्त स्थान ( A ) के लिए उपयुक्त शब्द होगा-
(a) कल्याण
(b) सम्मान
(c) विरोध
(d) नुकसान

Q. दिए गए रिक्त स्थान ( B ) के लिए उपयुक्त शब्द होगा–
(a) महत्तवपूर्ण
(b) साधारण
(c) विशेष
(d) असामान्य

Q. दिए गए रिक्त स्थान ( C ) के लिए उपयुक्त शब्द होगा-
(a) पूजा
(c) सेवा
(b) इज्जत
(d) चाहत

Q. दिए गए रिक्त स्थान ( D ) के लिए उपयुक्त शब्द होगा-
(a) काना
(c) पीटना
(b) छीलना
(d) तोड़ना

Q. दिए गए रिक्त स्थान ( E ) के लिए उपयुक्त शब्द होगा-
(a) आक
(b) धरती
(c) सत्ता
(d) राज्य

Q. आचार्य महावीरप्रसाद द्विवेदी ने हिन्दी निबन्ध के स्वरुप और (A) दिशा……. का ( B )….. .. किया। भाषा की ( C ) ……….. पर बल देने के कारण इस (D)….. .. के निबन्ध प्रौढ़, व्यवस्थित और गम्भीर हैं। इनमें विषयों की विविधता और विचारों की ( E ) ……… मिलती है।
दिए गए रिक्त स्थान ( A ) के लिए उपयुक्त शब्द होगा-
(a) रूप
(b) स्वर
(c) दशा
(d) दिशा

Q. दिए गए रिक्त स्थान ( B ) के लिए उपयुक्त शब्द होगा-
(a) संयोजन
(b) संस्थापन
(c) निर्धारण
(d) निशीतिकरण

Q. दिए गए रिक्त स्थान ( C ) के लिए उपयुक्त शब्द होगा-
(a) कोमलता
(b) सुकुमारता
(c) शुद्धता
(d) प्रौढ़ता

Q. दिए गए रिक्त स्थान ( D ) के लिए उपयुक्त शब्द होगा-
(a) पल
(b) साल
(c) समय
(d) युग

Q. दिए गए रिक्त स्थान ( E ) के लिए उपयुक्त शब्द होगा-
(a) भिन्नता
(b) गहराई
(c) महानता
(d) गहनता

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *