Q. निम्नलिखित क्षेत्रों में कौन सर्वाधिक नगरीकृत है-
(a) पूर्वी एशिया
(b) दक्षिण एशिया
(c) यूरोप
(d) आशीनिया
Q. कैबिनेट मिशन योजना के अंतर्गत संविधान निर्मात्री परिषद् में प्रत्येक प्रान्त को आवंटित सदस्य संख्या निर्धारित करने के लिए एक प्रतिनिधि कितनी जनसंख्या के अनुपात में था-
(a) 8 लाख व्यक्ति
(b) 10 लाख व्यक्ति
(c) 12 लाख व्यक्ति
(d) 15 लाख व्यक्ति
Q. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद संवैधानिक विवाद सर्वोच्च न्यायालय के अपीलीय क्षेत्राधिकार से संबंधित है-
(a) अनुच्छेद 131
(b) अनुच्छेद 132
(c) अनुच्छेद 134 A को मिलाकर अनुच्छेद 133 को पढ़ना
(d) अनुच्छेद 134A को मिलाकर अनुच्छेद 132 ना 134A को मिलाकर अन को पढ़ना
Q ‘गोल्डेन हैण्ड शेक का संदर्भ निम्न में से किस एक से है-
(a) अति विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित करना
(b) स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना
(c) मंगलमय समुद्र यात्रा की कामना
(d) विशिष्ट अतिथियों की अगवानी
Q. राष्ट्रीय विकास परिषद् का मुख्य सम्बन्ध है-
(a) पंचायत योजनाओं के अनुमोदन से
(b) ग्राम विकास योजनाओं के क्रियान्वयन से
(c) विकास परियोजनाओं के निर्माण से
(d) केंद्र तथा राज्यों के वित्तीय संबंधों से
Q. निम्नलिखित में से कौन सा भारतीय कृषि की निम्न उत्पादकता का कारण नहीं है।
(a) जनसंख्या का दबाव
(b) प्रच्छन्न बेरोजगारी
(c) सहकारी कृषि विकास में सहायक है
(d) भू-जोत का छोटा आकार
Q. बाह्य क्रोड व आंतरिक क्रोड के मध्य असम्बद्धता क्षेत्र क्या कहलाता है?
(a) लेहमैन असम्बद्धता क्षेत्र
(b) गुटेनबर्ग असम्बद्धता क्षेत्र
(c) कोनार्ड असम्बद्धता क्षेत्र
(d) रेपेटी असम्बद्धता
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म असंगत है ?
ज्वालामुखी- देश
(a) देवबंद – ईराक
(b) फ्यूजीयामा – जापान
(c) किलिमंजारो – तंजानिया
(d) कोह सुल्तान – ईरान
Q. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है –
(a) मेसान की खोज – हिडेकी युकावा
(b) पॉजीट्रॉन की खोज – सी.डी. ऐंडरसन एवं यू. एफ. हँस
(c) सूर्य तथा तारों में ऊर्जा उत्पादन का सिद्धान्त – एच. ए. बेथे
(d) वरायूरेनियम तत्वों का संश्लेषण – एनरिको फर्मी
Q. निम्नलिखित में से कौन, जैव उर्वरक के रूप में प्रयुक्त होते हैं-
1. एजोला
2. नील हरित शैवाल
3. एलफाएल्फा
4. नाइट्रोलिम खर
निम्नलिखित में से सही उत्तर का चयन कीजिए –
(a) 2, तथा 4
(b) 1, 2 तथा 4
(c) 2,3 तथा 4
(d) 1-2 तथा 3