Rajasthan Patwari GK Questions with Answers in Hindi राजस्थान पटवारी के प्रश्न उत्तर

Rajasthan Patwari GK Questions with Answers in Hindi
Rajasthan Patwari GK Questions with Answers in Hindi

Q. ताजमहल को विश्व विरासत सूची में कब शामिल किया गया?
(1) 1981
(2) 1982
(3) 1983
(4) 1984

Q. “सी-यू-की” नामक पुस्तक के रचियता थे?
(1) फाह्यान
(2) टिलनी
(3) ह्वेनसांग
(4) हुई ली

Q. सिन्धु सभ्यता के निर्माता कौन थे?
(1) आर्य
(2) द्रविड़
(3) अल्पाइन
(4) शक

Q. वैशाली में आयोजित द्वितीय बौद्ध संगीति के समय शासक कौन था?
(1) अशोक
(2) कनिष्क
(3) अजातशत्रु
(4) कालाशोक

Q. निम्न में से कौन & सा शासक पितृहंता था ?
(1) अजातशत्रु
(2) शिशुनाग
(3) बिम्बिसार
(4) घनानंद

Q. सिंकदर के आक्रमण के समय मगध का शासक कौन था?
(1) चन्द्रगुप्त मौर्य
(2) महापद्म नंद
(3) घनानंद
(4) अशोक

Q. वैदिक काल में पिता पुत्र को शिक्षित कर किस ऋण से मुक्त होता था?
(1) पितृ ऋण
(2) देव ऋण
(3) ऋषि ऋण
(4) इनमें से कोई नहीं

Q. भूमरा का शिव मंदिर किस राज्य में स्थित है?
(1) उत्तर प्रदेश
(2) महाराष्ट्र
(3) गुजरात
(4) मध्य प्रदेश

Q. निम्नलिखित में से कौन-सी रचना सूरदास द्वारा रचित नहीं है?
(1) रामलला नहछु
(2) सूरसागर
(3) साहित्य लहरी
(4) सूरसारावली

Q. दिल्ली स्थित लाल किले का निर्माण किसने करवाया?
(1) हुमायूँ
(2) शाहजहाँ
(3) शेरशाह सूरी
(4) जहाँगीर

Q. अकबर का मकबरा कहाँ स्थित है?
(1) सिकन्दरा
(2) सासाराम
(3) कलानौर
(4) अहमदनगर

Q. “संतों का संत” किसे कहा जाता है?
(1) गुरु नानक
(2) दादूदयाल
(3) कबीर
(4) रैदास

Q. उपनिषदों का “सिरें-ए- “अकबर’ नाम से फारसी भाषा में अनुवाद कराने वाला शासक है?
(1) अकबर
(2) बाबर
(3) दाराशिकोह
(4) शाहजहाँ

Q. मुगल स्थापत्य कला का रत्न (मोती) किसे कहा जाता है?
(1) जोधाबाई
(2) दीवाने खास
(3) बीरबल का महल
(4) तुर्की सुल्ताना का महल

Q. दासबोध पुस्तक के लेखक कौन है ?
(1) समर्थ गुरु रामदास
(2) चन्द्रराव मोरे
(3) कृष्णजी भास्कर
(4) संत तुकाराम

Q. “महकपरी” के नाम से विख्यात स्वतंत्रता सेनानी कौन थी ?
(1) रानी लक्ष्मीबाई
(2) बेगम हज़रत महल
(3) रानी कर्मावती
(4) इनमें से कोई नहीं

2

Q. अखिल भारतीय किसान सभा की स्थापना किसने की?
(1) स्वामी सहजानंद
(2) एन. जी. रंगा
(3) गौरी शंकर मिश्र
(4) बाबा रामचंन्द्र

Q. बंग-भंग कब किया गया?
(1) 1805
(2) 1904
(3) 1902
(4) 1905

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *